MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

right click menu add

विंडोज 10 कंप्यूटर के Right Click में किसी भी Application को Add कैसे करे (Hindi)


यदि आप  कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते हो तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है। इस पोस्ट में हम सीखेंगे की विंडोज 10 या किसी भी कप्यूटर के Right Click में किसी भी Application को कैसे ऐड किया जाता है! मतलब अगर आप चाहते है की राइट क्लिक में Google Chrome ब्राउज़र  ऐड हो जाये या Notepad  ऐड हो जाये या कोई और  सॉफ्टवेयर  ऐड हो जाये तो कर सकते हो example के लिए निचे दी गयी image को देखे 





जैसा आपने ऊपर की image में देखा की आप जो जो Application राइट क्लिक में ऐड करोगे उन सभी Application को आप माउस के राइट button पर क्लिक करके ही ओपन कर सकोगे। तो अगर आपको यह ट्रिक सीखना है तो इस post को पूरा पढ़िए और  निचे बताये गए सभी  स्टेप को फॉलो करे।